आरा, दिसम्बर 7 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय से गायब रहे 16 शिक्षकों का वेतन स्थगित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है। बीईओ मनोज कुमार ने गत आठ नवंबर को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शिक्षक दीपक कुमार, ब्यूटी कुमारी, सचिन मौर्य व दिलीप कुमार यादव बीते तीन नवंबर को उपस्थिति बनाकर और आठ नवंबर को बिना सूचना के गायब थे। शिक्षिका कंचन बाला चार और सात नवंबर को उपस्थिति बनाकर और आठ नवंबर को बिना सूचना के गायब थीं। शिक्षक रंजन प्रसाद, देवेन्द्र कुमार ओझा, संजय कुमार राय, रूद्रमणि ओझा, कोमल कुमारी, सुनीता कुमारी गुप्ता, रवि शंकर सिंह, प्रेमलता, मुकेश कुमार राय और रागिनी कुमारी बिना सूचना के स्कूल से गायब थीं। इस मामले को लेकर बीईओ की रिपोर्ट पर...