धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद डीईओ अभिषेक झा ने शुक्रवार को सीआरपी, बीआरपी समेत अन्य साधनसेवियों संग समीक्षा बैठक कर निर्देश जारी किया। उन्होंने टीचर व स्टूडेंट उपस्थिति, एफएलएन चैंम्पियनशिप, रूआर, यू डायस से लेकर अन्य बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। सभी स्कूलों में स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने को कहा। इसके तहत स्कूलों में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था, मॉक ड्रिल का अभ्यास, अग्निशमन यंत्र, तड़ित चालक की व्यवस्था, सड़क सुरक्षा का पालन, प्रयोगशाला के अंदर सुरक्षा, विद्यालय का सेफ्टी ऑडिट कराने समेत अन्य बिंदुओं का पालन करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...