सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संत अन्ना उवि सामटोली का स्थायी प्रस्वीकृति के लिए स्थलीय और भौतिक जांच हुई। मौके पर डीईओ मिथिलेश केरकेट्टा ने कहा कि सिमडेगा जिला में शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षा के माध्यम से जिला तथा देश का नाम रोशन करना। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है। जैक सदस्य भरत बड़ाइक ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य का जीवन स्तर ऊंचा होता है। विद्यालय के प्राचार्य फा. इग्नासियुस टेटे ने विद्यालय का इतिहास को बताते हुए कहा कि इस विद्यालय का हमारे क्षेत्र में अपना अलग पहचान है। यहां से बहुत से लोग शिक्षा ले कर जिला और देश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है। इसलिए बच्चे मेहनती बनें और लक्ष्य ले कर चलें। निरीक्षण टीम ने विद्यालय के लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। मौके पर फ़ा ...