गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के प्रकोष्ठ में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई। जिसमें जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों, विकास कार्यों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति का मूल्यांकन करना था। बैठक में टैब रजिस्ट्रेशन, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, विद्यालयों से बैंड उपकरण की सूची, हाई स्कूल प्रभार, मद्य निषेध दिवस की तैयारी, पाठन-पाठन की समीक्षा, विद्यालयों में मरम्मति कार्य, शिक्षकों के मूल्यांकन कार्यक्रम, छात्रों के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की शुरुआत, यू-डाइस अपडेट, कक्षा दिनचर्या, लेसन प्लान, होमवर्क के क्रियान्वयन और कॉम्पोजिट...