मोतिहारी, अगस्त 29 -- मोतिहारी। शहर के अंबेडकर भवन अवस्थित समग्र शिक्षा कार्यालय के डीईओ कक्ष में विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। डीईओ राजन कुमार गिरि की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के बीईओ शामिल हुए। बैठक में समग्र शिक्षा के डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता की भी उपस्थिति रही। बैठक में डीईओ ने समग्र शिक्षा से संबंधित सभी योजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। खासकर विद्यालयों में संचालित नामांकन व अन्य गतिविधियों की प्रविष्टि ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही ऑनलाईन डाटा अपडेट करने के पश्चात संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से प्रमाण पत्र लेने का निर्देश सभी बीईओ को दिया। इसके अलावा दो दिनों के भीतर सभी विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति ई शिक्षा कोष पर अनिवार्य ...