धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीतपुर कोलियरी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय वाटर बोर्ड जामाडोबा का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में कई गड़बड़ी पकड़ी। डीईओ जब मध्य विद्यालय पहुंचे तो बच्चे विद्यालय से बाहर मिले। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने प्रभारी को स्पष्टीकरण किया है। कई अव्यवस्था भी देखी। मासिक रेल टेस्ट आयोजन में एसओपी का पालन नहीं किया गया। इस कारण प्रभारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश कार्यालय को दिया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय वाटरबोर्ड जामाडोबा पहुंचने पर प्रभारी विद्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। निरीक्षण करने के दौरान वह आ गए। डीईओ ने तत्काल प्रभारी का एक दिन (बुधवार) का वेतन स्थगित कर दिया। उच्च विद्यालय में अधूरे निर्माणाधीन भवन की...