बदायूं, अप्रैल 27 -- जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम व वीवीपीएटी वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी से की जा रही निगरानी को दिखा। वेयरहाउस में कक्षों पर लगाई गई सीलों को चेक किया तथा आगंतुक पंजिका पर हस्ताक्षर भी किये। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की गई व्यवस्थाओं से पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा, प्रतिनिधियों में भाजपा के नेकपाल कश्यप, कांग्रेस के अरविंद राठौर, बसपा के मनोज कश्यप व सपा के अशोक यादव आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...