गुमला, नवम्बर 11 -- कामडारा। डीईओ कविता खलखो ने मंगलवार को कामडारा प्रखंड के विभिन्न हाई स्कूलों का दौरा कर मैट्रिक व इंटर परीक्षार्थियों के लिए आयोजित मॉक टेस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने हाई स्कूल मोरहाटोली, हाई स्कूल टिटीही और मॉडल स्कूल कुदा का जायजा लिया तथा परीक्षा की व्यवस्था से संतुष्टि जताई।डीईओ ने शिक्षकों को परीक्षा अनुशासन, मूल्यांकन और विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मोरहाटोली स्कूल के मध्याह्न भोजन की भी जांच की और स्कूल में हाल ही में हुई चोरी की घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...