रांची, जून 25 -- रांची। रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने बुधवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बोड़ेया का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार किया गया। उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षण व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था। डीईओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में कुल 8 शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा 1 लिपिक उपस्थित थे। दो शिक्षिकाएं विशेषावकाश में थीं। कुल 183 नामांकित छात्रों में से 127 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। डीईओ ने प्रभारी प्राचार्या को कक्षाएं प्रतिदिन रुटीन के अनुसार संचालित करने, स्कूल में बड़ा मानचित्र लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...