कौशाम्बी, मई 23 -- जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांने ईवीएम के रख-रखाव, रजिस्टर तथा गेट पर सील लॉकर का निरीक्षण करते हुए गार्डो से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीसी टीवी कैमरा में पिछले दिनों की रिकार्डिंग की जांच, फायर सेफ्टी उपकरण का भी अवलोकन किया। सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका को देखते हुए निर्देशित किया कि सुरक्षाकर्मी पूरी जिम्मेदारी व मुस्तैदी के साथ देख-रेख करें। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...