सहरसा, जनवरी 20 -- सहरसा। जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न मामले की समस्या को लेकर कई लोग पहुंचे। डीईओ हेमचंद्र ने सभी लोगों की समस्या को सुनते समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया गया। डीईओ ने बताया कि निर्देशानुसार सोमवार और शुक्रवार को जनता दरबार में शिक्षा विभाग के विभिन्न मामले की सुनवाई और निदान का निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत विभिन्न समस्या को सुना गया और शिकायत का पंजी संधारण भी किया गया है। सोमवार को शिक्षा विभाग से संबंधित मामले को लेकर पूर्व विधायक डा अरूण कुमार यादव, पूर्व विधायक जफर आलम सहित अन्य लोगों ने भी डीईओ से मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...