मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजय कुमार सिंह ने सोमवार को औराई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोकिलवारा पश्चिम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशिष्ठ शिक्षक बंजरंगी साह कुर्सी पर सोए हुए मिले। शिक्षक को अनुशासनहीनता के आरोप में डीईओ ने निलंबित कर दिया। वहीं, इसी स्कूल की शिक्षिका सौम्या पांडेय बिना सूचना के गायब मिलीं। उन्हें भी डीईओ ने निलंबित कर दिया। बजरंगी साह और सौम्या पांडेय का निलंबन मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...