बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- डीईओ के आदेश पर भारी हैं शिक्षा विभाग के विधि संभाग प्रभारी एक माह बाद भी जावेद हसन को नहीं सौंपा प्रभार बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है। कभी बेंच-डेस्क घोटाला को लेकर तो कभी वेतन भुगतान को लेकर। इस बार डीईओ के आदेश पर वहां के विधि संभाग प्रभारी भारी पड़ रहे हैं। तत्कालीन डीईओ राजकुमार ने 13 जून को ही फणि मोहन को हटाते हुए जावेद हसन मंसूरी को प्रभार देने का आदेश दिया था। लेकिन, आज तक उस आदेश का पालन नहीं हुआ। पहले की तरह ही फणि मोहन अपने पद पर काम कर रहे हैं। डीईओ के आदेश पर वहां के कर्मी भारी पड़ रहे हैं। इस आदेश की एक कॉपी डीएम को भी भेजी गयी थी। बावजूद, आज वे जावेद हसन को प्रभार नहीं सौंप रहे हैं। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि इस मामले की जांच करायी जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जा...