छपरा, अक्टूबर 11 -- गड़खा, एक संवाददाता। डीईओ के आदेश देने के बाद भी पूर्व प्रधानाध्यापकों द्वारा नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं दिया जा रहा है। इससे नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को स्कूल संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइमरी स्कूल बीबीपुर की प्रधान शिक्षिका रीना कुमारी ने शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व प्रभारी शिक्षक रामरूप महतो द्वारा अब तक स्कूल का प्रभार नहीं दिए जाने की शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि जुलाई महीने में ही उन्होंने प्रधान शिक्षिका के पद पर योगदान दिया था। उसके बाद से पूर्व प्रभारी शिक्षक द्वारा उन्हें प्रभार देने में आनाकानी की जा रही है। प्रभार दिलाने के लिए इसके पहले भी बीईओ को आवेदन देकर गुहार लगाई गई थी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले महीने ही डीई...