समस्तीपुर, जनवरी 30 -- मोरवा। गबन मामले में बाजितपुर कर्नैल हाईस्कूल के शिक्षकों पर डीईओ के आदेश के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने से ग्रामीणों में रोष है। विदित हो कि विधायक की शिकायत के आलोक में मामले की स्थापना डीपीओ के नेतृत्व में जांच कराने के बाद डीईओ ने पूर्व एचएम समेत स्कूल के पांच शिक्षकों पर गबन की प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था। जिसके आलोक में डीपीओ ने बीईओ को प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा था। लेकिन बुधवार तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है। हालांकि इस संबंध में बीईओ ने बताया कि दोषी पाए गए चारों शिक्षकों को पहले निलंबन पत्र दिया जा रहा है। निलंबन पत्र प्राप्त कराने एवं निलंबित शिक्षकों के अन्यत्र डेपुटेशन के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी...