बांदा, मई 6 -- पैलानी। संवाददाता जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी। इससे चालक सड़क पर गिर पड़ा और टेंपो खाई में जाकर पलट गई। स्कार्पियों को चालक को कुचलते हुए पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई। वहीं, डीईओ और उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। दोनों को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिल्ला थानाक्षेत्र के पलरा गांव निवासी 35 वर्षीय अखिलेश पुत्र रामाधार वर्मा टेंपो चालक था। रविवार रात चिल्ला से टेंपो लेकर घर जा रहा था। वह सहूरपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि बांदा से चिल्ला की तरफ जा रही जिला आबकारी अधिकारी की स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक अखिलेश टेंपो से नीचे गिरकर स्कार्पियों की चपेट में आ गया वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे प...