भभुआ, सितम्बर 15 -- डंगरी स्कूल के हेडमास्टर ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की नगर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कराते हुए एफआईआर दर्ज कर शुरू की कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा कार्यालय से सोमवार को डंगरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का दो लाख रुपया गायब हो गया। उक्त मामले में जिले के कुदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय डंगरी के प्रधानाध्यापक हारुउल रसीद अंसारी ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित शिक्षक नगर थाना क्षेत्र के खनांव निवासी हारुउल रसीद अंसारी ने लिखा है कि वह सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक की भभुआ शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर घर जाने के दौरान थोड़ी देर के लिए डीईओ कार्यालय में चले गए। उन्होंने लिखा है कि वहां एक किरानी से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक आवेदन दिखाने के क्रम में बैग को नीचे ...