लातेहार, मार्च 2 -- लातेहार,संवाददाता। नियमों की अनदेखी कर शिक्षाकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग करने के लिए जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय इनदिनों सुर्खियों में है। क्योंकि उक्त कार्यालय में नियमों की नहीं,सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों की चलती है। इसका ताजातरीन उदाहरण डीईओ कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक सं- 917 एवं 918 दोनों दिनांक 24 अगस्त 2024 द्वारा जिले के बीपीओ और बीआरपी का उनके पुराने जगह पर किया गया प्रतिनियोजन है। मालूम हो कि लातेहार के तत्कालीन डीसी भोर सिंह यादव ने पिछले कई वर्षों से एक ही जगह में जमे जिन बीपीओ और बीआरपी को स्थानांतरित किया था,उनका तबादला होते ही वर्तमान डीईओ प्रिंस कुमार ने तत्कालीन डीसी भोर सिंह यादव के आदेश को दरकिनार कर पुनः उसी पुराने जगह में प्रतिनियोजित कर दिया। हालांकि इसको लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं भी हो ...