पटना, जुलाई 9 -- जिला शिक्षा कार्यालय (डीईओ) में कार्यरत लिपिकों को कार्यों के जल्द निष्पादन के लिए नए कार्य आवंटित किए गए हैं। डीईओ कार्यालय में 82 लिपिकों को कार्य आवंटन किया गया है, इसमें स्थानांतरण संबंधित मामले, बेंच डेस्क, निजी विद्यालयों के मामले आदि के निपटारे को लेकर कार्य सौंपा गया है। इसमें पहले जो कार्य लिपिकों को आवंटित किए गए थे, इनमें फेर बदल करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने नए सिरे से सबको कार्य दिया है। डीईओ ने कहा है कि सभी कर्मी आवंटित कार्य के अनुसार अपने कार्य भार का आदान-प्रदान कर प्रभार ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के आधार पर अगले महीने का वेतन विपत्र संबंधित लिपिक का तैयार किया जाएगा। सभी शाखाओं की संचिका संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के हस्त...