छपरा, जुलाई 17 -- आरडीडीई ने छपरा, सीवान व गोपालगंज डीईओ को भेजा पत्र जिला स्तर पर बनेगी प्रोन्नति समिति, डीएम स्तर से मनोनीत होंगे सदस्य छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण प्रमंडल के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अब गति पकड़ेगी। इस संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राजदेव राम ने सारण, सीवान व गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय अधिसूचना व शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रोन्नति समिति गठित की जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि संबंधित विभागीय निर्देश के अनुसार रिक्तियों की पुन: गणना की जाए व नियुक्ति के लिए एक अलग कोषांग का गठन अपने-अपने कार्यालय मे...