छपरा, अगस्त 18 -- डीईओ की इस पहल से प्रशासनिक व्यवस्था और सुदृढ़ होगी लोगों को समय पर लाभकारी परिणाम मिल सकेंगे छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिला शिक्षा विभाग में प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कार्यालय के 22 लिपिकों को शाखानुसार कार्य और संभाग का स्पष्ट वितरण कर दिया है। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा विभाग के कार्यों में तेजी, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। तीन दिनों में कार्यभार लेने का निर्देश जारी आदेश के अनुसार सभी लिपिकों को तीन दिन के भीतर अपना-अपना कार्यभार संभालना अनिवार्य किया गया है। वहीं लंबित प्रमाणपत्र, अंकेक्षण, राशि के सामंजन और न्यायालयी आदेश जैसे मामलों में अधोहस्ताक्षरी की अनुमति जरूरी होगी। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिक...