मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षक संघ और डीईओ के बीच वार्ता हुई और नौ बिंदुओं पर सहमति हुई। संघ के जिला सचिव पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में सकारात्मक वार्ता के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से भी आधिकारिक पत्र जारी किया गया। पत्र में बताया गया कि कोट में कोर्ट केस राघवेन्द्र शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार और अन्य में विभागीय आदेश पत्र के साथ अभ्यावेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी के अवलोकन के लिए संगठन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। कोर्ट में चल रहे जितेन्द्र कुमार एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गया द्वारा वादी शिक्ष...