धनबाद, मार्च 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वेतन की आस देख रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के कर्मियों की होली फीकी रहेगी। दिसंबर महीने से ही कार्यालय के कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। एक कर्मी को तो नवंबर से ही वेतन नहीं मिला है। जिला कार्यालय से कई बार राज्य मुख्यालय को पत्राचार कर आवंटन की मांग की गई, लेकिन अब तक पर्याप्त आवंटन नहीं भेजा गया है। इस कारण पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। कार्यालय कर्मियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। कर्मियों का कहना है कि नवंबर में ही आवंटन खत्म हो गया है। एक महीने के वेतन के लिए लगभग 11 लाख रुपए चाहिए। जिला कार्यालय से 42 लाख रुपए की मांग की गई है। अब तक मुख्यालय से आवंटन नहीं मिला है। विभाग होली जैसे त्योहार को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द राशि आवंटित करे ताकि हमलोग त्योह...