समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- समस्तीपुर। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, शिक्षा विभाग के स्तर पर संचालित ई-शिक्षा कोष सेल अब जिलास्तर पर विकेन्द्रीकृत किया गया है। विभाग ने डीईओ कार्यालय में यह सेल बनाया है, जिसकी निगरानी खुद डीईओ करेंगे। साथ ही सेल में विभिन्न जगहों से दर्ज की जानेवाली शिकायतों का त्वरित निदान भी करेंगे। जिला स्तरीय सेल को चलाने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 112 तकनीशियन नियुक्त किए हैं। दिसम्बर से ई-शिक्षा कोष का यह सेल पूरी तरह काम करने लगेगा। डीईओ ने बताया कि नए सेल के माध्यम से जिले के सभी स्कूलों पर निगरानी रखी जाएगी। शिक्षक उपस्थिति की मॉनिटरिंग अब जिला स्तर पर सीधे कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी से होगी। पहले शिकायतें राज्य स्तर पर दर्ज होती थीं और जिलों को भेजी जाती थीं, अब सीधे जिला कार्यालय में ही निपटारा होगा।...