हाजीपुर, जुलाई 15 -- बिदुपुर l संवाद सूत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बिदुपुर के रामानंदन हाई स्कूल के हेडमास्टर पर शोकॉज किया गया है। डीईओ ने मध्य विद्यालय कन्या के छात्रों के लिए चार कमरा उपलब्ध कराने के आदेश की अवहेलना किए जाने का आरोप लगाते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का भी आदेश दिया है l मालूम हो कि मध्य विद्यालय कन्या का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। छत और दिवाल टूट कर भी गिरते रहता है। बिल्डिंग बनाने का टेंडर भी हो चुका है l इसी बीच हेडमास्टर विनय कुमार ने बेईओ अरुण कुमार से कक्षा संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की थी। बीईओ के द्वारा अग्रसारित किए जाने के बाद 04 जुलाई को रामानंदन हाई स्कूल के चार कमरों में कक्षा संचालित कराने का आदेश जारी किया था। डीईओ के आदेश को नजरअंदाज कर के रामानंदन हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने ...