गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य सूचना आयोग लखनऊ ने डीईओ, एडीईओ समेत निर्वाचन कार्यालय के तीन अधिकारियों को सूचना देने में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह आदेश राज्य सूचना आयुक्त डा. दिलीप कुमार अग्निहोत्री ने मनीष सक्सेना बनाम जनसूचना अधिकारी, निर्वाचन विभाग गोरखपुर प्रकरण में पारित किया। मामला सिमकाम कंप्यूटर गोलघर, के प्रोपराइटर मनीष सक्सेना से जुड़ा है, जिन्होंने वर्ष 2007 से 2011 के बीच निर्वाचन विभाग के लिए मतदाता पहचान पत्र निर्माण का कार्य किया था। मनीष का आरोप है कि उन्होंने कार्य पूरी गुणवत्ता और समय पर किया था लेकिन, करीब नौ लाख रुपये की देय राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया। आयोग में सुनवाई के दौरान अपीलकर्ता मनीष सक्सेना ने बताया कि उन्होंने 26 मार्च 2025 को मांगी गई सूचनाएं अधूरी व भ्...