सराईकेला, दिसम्बर 24 -- सरायकेला, संवाददाता । जिले में 29 दिसंबर को डीईएएफ खाता निपटान सह जागरूकता शिविर का आयोजन टाउन हॉल, सरायकेला में किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक बरुण चौधरी ने बताया कि ऐसे बैंक खाते जिनमें लगातार 10 वर्षों तक कोई लेन-देन नहीं किया गया है, उनमें जमा राशि भारतीय रिज़र्व बैंक के डीईएएफ खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है। संबंधित खाताधारक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यक दस्तावेज अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा कर उक्त राशि की वापसी प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में जिले के नागरिकों को डीईएएफ खाते से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने तथा राशि वापसी की प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से यह जागरूकता शिविर सह सेटलमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अपनी नजदीकी बैंक शाखा...