हापुड़, सितम्बर 10 -- डीआर इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न जिम्मेदारियों से नवाजा गया। समारोह में बच्चों के उत्साह और अनुशासन का सुंदर तालमेल दिखाई दिया। प्रधानाचार्य संदीप त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में अंश कक्षा 12 कॉमर्स को हेड बॉय और साक्षी शर्मा कक्षा 12 साइंस को हेड गर्ल घोषित किया गया। वहीं मोहम्मद फैजान को वाइस हेड बॉय और अंशी को वाइस हेड गर्ल बनाया गया। युवराज को डिसिप्लिन इंचार्ज तथा बालिकाओं में आराध्या को यह दायित्व सौंपा गया। अमंग और फरीजा को एक्टिविटी इंचार्ज, जबकि हिमानी और आर्यन सिंह को स्पोट्र्स कैप्टन नियुक्त किया गया। चरक हाउस के गुरजीत और चरणजीत, चाणक्य हाउस के प्रणव शर्मा और माही चौधरी, आर्यभट्ट हाउस के कुश चौहान और लवजोत सिंधु तथा वरा...