नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली। शिक्षा में अंतर को पाटने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए डीयू के दौलत राम कॉलेज (डीआरसी) ने चार दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम 'भविष्य की ओर एक उड़ान का आयोजन किया। कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. सविता राय ने कहा कि कार्यक्रम में फरीदाबाद के अलीपुर गांव से 28 बच्चे और उनके साथ आए दो आचार्य (मार्गदर्शक) भागीदार बने। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास और शैक्षिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। बच्चों ने कॉलेज छात्रावास में रहकर विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिन्हें कॉलेज के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...