बिहारशरीफ, मार्च 19 -- डीआरसीसी में 13 प्रधान शिक्षकों की हुईं काउंसिलिंग बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीआरसीसी में मंगलवार को पहली से पांचवीं कक्षाओं के प्रधान शिक्षकों व नौवीं-दसवीं के प्राचार्यो की काउंसिलिंग करायी गयी। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि मंगलवार को 40 प्रधान शिक्षकों व प्राचार्यो को काउंसिलिंग में शामिल होना था। लेकिन, 16 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें 13 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच सफलता पूर्वक की गयी। जबकि, शेष तीन का तकनीकी कारणों की वजह से प्रमाण-पत्रों का सत्यापन नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...