सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन की देखरेख में 11 से 14 अगस्त तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के नीति आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने डीआरसीसी परिसर में आकांक्षा हाट का आयोजन करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा कि आकांक्षा हाट कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट, हैण्डलूम, पेंटिंग,जीविका समूह द्वारा तैयार उत्पादों इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को पहचान कर अवसर व प्रोत्साहन देना है।बहरहाल, आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों के स्टॉल के जरिए विभाग से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित किया जाएगा। इन स्टॉल में कृषि विभाग के तीन स्टॉल के अलावा जीविका के चार, उद्योग विभाग के चार, क...