समस्तीपुर, जुलाई 1 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा के पत्र आलोक में पंचायत स्तर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र समस्तीपुर में संचालित योजनाओं का प्रसार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है। इसमें बिहार स्टूटेंड क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना आदि शामिल है। इस बाबत जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र समस्तीपुर की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गयी है। इसमें उल्लेख किया गया है कि डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक शहजाद आलम, अंजनी कुमार सिन्हा, डीआरसीसी के प्रबंधक संध्या कुमारी, सहायक प्रबंधक कौशिक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सिंघिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर, नीरपुर भररिया, फुलहारा, बंगरहट्टा, विष्णुपुर डीहा, महरा,...