बक्सर, मार्च 19 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के राजपुर प्रखण्ड के देवढ़िया पंचायत अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय और बारुपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 02 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 04 आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 02 आवेदन और कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 74 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अर्हताएं और शर्त पर भी चर्चा की गई। शिविर में छात्र, विद्यालय के हेडमास्टर, शिक्षक, डीआरसीसी के सन्नी कुमार, सूर...