आरा, मई 8 -- -डीएम ने डीआरसीसी के औचक निरीक्षण के दौरान योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश आरा, एक संवाददाता। शहर के धनुपरा स्थुत डीआरसीसी (जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र) का डीएम तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर केंद्र की कार्यप्रणाली और योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिहार सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की गहन समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन में तेजी लाने और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने डीआरसीसी भवन के अंदर और बाहर मुआयना कर सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए भवन में मरम्मत, फॉल्स सीलिंग, टाइल्स, अग्निशमन यंत्र, सीलिंग फैन और मोबाइल चार्जिंग...