हाजीपुर, फरवरी 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र मुख्य सचिव स्तर की मंगलवारिए समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कई विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा क्रम में कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैशाली जिला के पातेपुर, बिदुपुर, जंदाहा, लालगंज और महुआ प्रखंड में नए आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है। पातेपुर और बिदुपुर प्रखंड में भूमि का चयन कर लिया गया है। कल्याणाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में डिजिटल सेंटर का अधिष्ठापन प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे 80 पंचायत, जहां 500 से अधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी है, लेकिन सामुदायिक भवन सह वर्कशेड नहीं है, शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए कार्य पूर्ण कराया जाए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि महिला पर्यव...