मोतिहारी, अगस्त 13 -- मोतिहारी, हिप्र.। जिले के सात निश्चय के तहत डीआरसीसी की ओर से संचालित योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम योजना की मंगलवार को समीक्षा की गयी। अध्यक्षता डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने की। समीक्षा के क्रम में पाया गया की तीनों योजना का रैंकिंग संतोषजनक नही है। डीडीसी ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना रैंकिंग 22 वां स्थान , मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना रैंकिंग 22 वां स्थान व कुशल युवा कार्यक्रम योजना रैंकिंग 28 स्थान मिला है। इसके सम्बन्ध में जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी व सभी सहायक प्रबंधक, डीआरसीसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यो की जवाबदेही लेते हुए कार्यो का निष्पादन समय पर करते हुए जिले की ...