भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर। डीआरसीसी में संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी ई-रिक्शा के माध्यम से आमलोगों को देने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। योजना का प्रचार-प्रसार जन जागरूकता अभियान के तहत गांव के गली, मोहल्ले, कस्बे आदि में लाउडस्पीकर तथा पंफलेट द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज भटोरिया, पटोढ़ी, बेलखुरिया, दासपुर साथ ही साथ खरीक प्रखंड अंतर्गत तेलगी, गणेशपुर, मेन रोड खरीक बाजार, भतुतर, धुरुबगांग, उस्मानपुर, लतरा आदि स्थानों पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...