मुंगेर, जून 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। भीषण गर्मी को भी नजरअंदाज कर नौनिहाल अपने भविष्य को संवारने के लिये डीआरसीसी में कौशल विकास प्रशिक्षण को लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को उमड़ी छात्रों की भीड़ को देखते हुए सभी काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने का आदेश दिया गया है। बावजूद भीड़ इतनी बढ़ गई है कि डीआरसीसी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। गौरतलब है कि जिले को 19 हजार 5 सौ का लक्ष्य रजिस्टेशन के लिये दिया गया है। जिसके एवज में 04 हजार 411 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के लिए दिन के 10 बजे से ही छात्रों ने नंबर लगाया जो शाम तक चलता रहा। टोकन मिलने के बाद ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाने की अनुमति दी जाती है। -- बोले छात्र एवं छात्राएं: रजिस्ट्रेशन कराने आए छात्र एवं छात्रा अनुभवन कुमार, सुमीत कुमार, सृष्...