देवघर, दिसम्बर 3 -- देवघर,प्रतिनिधि पूर्वी रेलवे आसनसोल मंडल में आयोजित डीआरयूसीसी की बैठक में डीआरयूसीसी के सदस्य प्रिंस सिंघल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक आसनसेल विनिता श्रीवास्तव ने की। बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए. सिल्वा मार्शल आसनसोल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान डीआरयूसीसी सदस्य ने जसीडीह, देवघर, मधुपुर, बसुकीनाथ और दुमका स्टेशनों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ संताल परगना क्षेत्र की कई व्यापक यात्री समस्याएं विस्तार से प्रस्तुत की। ये सभी सुझाव उनके द्वारा किए गए स्थल निरीक्षण, यात्रियों से संवाद और क्षेत्रीय आकलन पर आधारित था। जो मुद्दा या सुझाव दिया गया उसमें जसीडीह जंक्शन पार्किंग सिस्टम में अव्यवस्था, रेट बोर्ड का अभाव, कूलिंग पीरियड में भी शुल्क वसूली। च...