जमुई, जून 27 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड के मलयपुर पंचायत में संचालित कृत्यानंद मध्य विद्यालय में गुरुवार को डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. पूर्णेन्दु चतुर्वेदी और डॉ. ईशा यादव द्वारा स्कूल का भ्रमण किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उन्हें फूलमाला पहनकर स्वागत किया। पश्चात वैज्ञानिकों ने स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों से परिचय पा उन्हें डीआरडीओ की भूमिका से अवगत करा उन्हें वैज्ञानिक बनने को प्रेरित किया । बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ पूर्णेन्दु चतुर्वेदी ने ऑपरेशन सिंदुर में डीआरडीओ की भूमिका से बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कैसे डीआरडीओ देश की रक्षा प्रणाली को सशक्त और मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने परमाणु संरक्षण, रडार, ड्रोन और मिसाइल जैसी तकनीकों की जानकारी देते हुए बच्चों को देशप्रेम क...