गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर। डीडीयू के दीक्षा भवन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुस्तक सम्मेलन के तकनीकी सत्र में डीआरडीओ, नई दिल्ली की ई लाइब्रेरी 'डेसीडॉक के वैज्ञानिक 'एफ तपेश सिन्हा ने डेसीडॉक के महत्व व प्रबुद्ध वर्ग को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ई-लाईब्रेरी एवं डिजिटल रिपॉजिटरी के महत्व एवं सूचना विज्ञान के बारे में बताया। उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। तपेश गोरखपुर के ही मूल निवासी हैं और डीडीयू से पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता कृष्ण सिन्हा सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...