गुमला, दिसम्बर 2 -- गुमला, संवाददाता। डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार ने मंगलवार को रायडीह प्रखंड के नवागढ़ पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा और बागवानी योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया और कई बिंदुओं पर सुधारात्मक निर्देश दिए गए। निदेशक ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में गुणवत्ता,पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों की जवाबदेही तय करने की बात कही। निरीक्षण की शुरुआत मनरेगा अंतर्गत संचालित कूप निर्माण योजनाओं से हुई। लाभुक उमाशंकर सिंह और खिरोधर सिंह के कूप निर्माण स्थलों का अवलोकन किया गया। यहां पाया गया कि योजना बोर्ड निर्धारित मानक के अनुसार नहीं लगाए गए थे और सभी बोर्ड जमीन पर गिरे हुए मिले। इस पर निदेशक ने स्थानीय बी...