खगडि़या, सितम्बर 7 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को डीआरडीए निदेशक मनीष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है कि डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर डीआरडीए के निदेशक जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान निदेशक ने स्वास्थ्य केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, दवा वितरण पंजी, एक्स-रे, ईसीजी और जनरेटर की जांच की। साथ ही अस्पताल के विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया। डीआरडीए निदेशक ने प्रसव लाभार्थी महिलाओं को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि की स्थिति की जानकारी ली। टीबी मरीजों की दवा और फॉलोअप की स्थिति भी जानी। निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि वे सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली और सुविधाओं ...