गुमला, नवम्बर 8 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । डीआरडीए निदेशक विद्याभूषण कुमार ने शनिवार को चैनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने कार्यालयो में कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। निदेशक ने स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालयों प्रखंड और अंचल में कई कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। इस पर निदेशक ने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों की उपस्थिति काटी जाए और उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनुशासनहीनता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय में ओलिया कुजूर नामक आवेदिका ने निदेश...