गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल की सफाई,चिकित्सकीय सेवाएं, उपकरण और औषधियों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। सर्जिकल वार्ड में 32 मरीज भर्ती थे। जिन्हे दोपहर का भोजन चावल, दाल और आलू की सब्जी प्रदान किया गया। ओपीडी में अपराह्न 4.30 बजे तक 602 मरीजों का पंजीकरण किया गया और 13 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। शिशु वार्ड में 21 बच्चे भर्ती थे। ऑपरेशन थियेटर और किचन रूम साफ-सुथरे पाए गए। अस्पताल में 621 प्रकार की दवाएं और जन औषधि केंद्र में लगभग 80 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। कुल 50 मरीजों का एक्स रे और 19 व्यक्तियों का सीटी स्कैन किया गया। आपातकालीन सेवाओं में 24x7एक्स रे और लैब सुविधा उपलब्ध रही। 96 मरीज अन्य प्रखंडों में और एक मरीज रिम्स भेजने ...