चतरा, जुलाई 29 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। सोमवार को डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी के द्वारा प्रखंड के टंडवा पंचायत में अबुआ आवास योजना की जांच किया गया और पंचायत के मुखिया किशोर यादव को लाभुकों से आवास स समय पूरा करवाने का दिशानिर्देश दिए गए हैं। निदेशक अलका कुमारी ने आवास के लाभुकों से आवास पूरा नहीं करने पर राशि वसूली की कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सुखी सम्पन्न परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ बिल्कुल नहीं देना है। डायरेक्टर जांच के दौरान पंचायत के लगभग एक दर्जन आवास का निरीक्षण किया गया जो सभी आवास के लाभुकों के द्वारा डोर लेवल तक कार्य पूरा किया हुआ पाया गया। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, मुखिया किशोर यादव,आवास योजना के कोडीनेटर मंजीत कुमार, जितेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...