गुमला, नवम्बर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। डीआरडीए निदेशक विद्या भूषण ने मंगलवार को रायडीह प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कांसीर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र,जामटोली स्वास्थ्य उपकेंद्र, पंचायत सचिवालय और तहसील कचहरी का जायजा लिया। इस दौरान योजनाओं की प्रगति और कार्य निष्पादन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया। निदेशक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मरियमटोली से जारी बॉर्डर से लूंगा सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्ता और रखरखाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर पहुंचे निदेशक ने अबुआ आवास योजना की प्रगति का भी मूल्यांकन किया। उन्होंने लाभार्थी अनीता देवी के आवास का अवलोकन कर समय पर निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...