पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया। पूर्णिया में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) में कार्यरत कर्मियों को सितंबर माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे डीआरडीए कर्मी परेशान हैं। दरअसल राज्य में किसी भी जिलों में डीआरडीए कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। इसके कारण कार्यरत कर्मी गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। परिवार के भरण पोषण के अलावा बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ने लगा है। कर्मी खुलकर कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं। अधिकारियों के सामने मामला उठाने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि एक जिला में नहीं दूसरे जिलों में भी मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जल्द ही सभी जिलों में मानदेय का भुगतान किया जायेगा। यह आश्वासन सुनकर कर्मी चुप हो जाते हैं। कर्मी कहते हैं कि महंगाई इतनी बढ़ गयी है। मानदेय पुराना है। वह भी नियमित नहीं मिल रहा है। ऐसे...