प्रयागराज, मई 21 -- मुंडेरा स्थित डीआरएस अस्पताल के निदेशक और शहर के प्रतिष्ठित सर्जन डॉ. देवराज सिंह बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया गया। अंत्येष्टि उनके भतीजे ने की। उनकी शव यात्रा सुबह उनके अस्पताल परिसर से निकली। उससे पहले बड़ी संख्या में डॉक्टरों, शुभचिंतकों और अस्पतालकर्मियों ने डॉ. सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ. देवराज का मंगलवार को हार्ट अटैक से अस्पताल में ही निधन हो गया था। डॉ. सिंह आईसीयू में मरीजों को देखने के बाद ऑपरेशन थियेटर पहुंचे थे, वहीं अचानक हार्ट अटैक आ गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का अथक प्रयास किया लेकिन दम टूट गया। मूल रूप से कौशाम्बी के फरीदपुर नेवादा के रहने वाले डॉ. सिंह अस्पताल परिसर में ही परिवार के साथ रहते थे। पिता के असामयिक निधन की जा...