सहारनपुर, जनवरी 27 -- अधिवक्ता मनोज सिंघल ने नई दिल्ली में मंडल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमन त्रिपाठी से मुलाकात कर सिंघल ने देवबंद क्षेत्र से जुड़ी रेलवे की कुछ समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की। साथ ही देवबंद से होकर नॉन स्टॉप जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस का देवबंद स्टॉपेज की मांग की। अधिवक्ता मनोज सिंघल ने डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी को बताया कि राजस्थान के कोटा जंक्शन से देहरादून के बीच नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन (12401/12402) नये रेलवे ट्रेक रुडक़ी-देवबंद से होकर चल रही है। लेकिन इस ट्रेन का देवबंद में स्टापेज नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि देवबंद धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं। कहा कि यदि ट्रेन का देवबंद स्टेशन पर स्टापेज करा दिया जाए तो लोगों को सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही ...